शिवपुरी। नगर में आरपीएफ ने एक यात्री का पर्स लौटकर वाहवाही का काम किया हैं। जगवीर सिंह नामक यात्री का पर्स उज्जैन ट्रेन के कोच ए वन में छूट गया। सूचना पर शिवपुरी आरपीएफ के एएसआई पी सोलंकी, अशोक कुमार ने चेक कर कब्जे में लिया। जिसे यात्री के दोस्त अजय सिंह को पर्स लौटाया। जिसमें एटीएम, नगद 500, आईडी रखी हुई थी। यात्रियों ने आरपीएफ की जमकर तारीफ की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें