शिवपुरी : पाल बघेल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सोमाराम पाल सोमा दादा निवासी ठकुरपुरा का आज आकस्मिक निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे स्थानीय ठकुरपुरा के मुक्तिधाम किया गया। सोमा दादा के निधन से शहर में शोक लहर छा गई। सोमा दादा के निधन पर शहर के समाजसेवी, पत्रकार, राजनेता एवं गणमान्य नागरिकों ने शोक जताया है। सोमा दादा की उठावनी सोमवार सुबह होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें