सौरभ सांखला ने मनाया जन्मदिन
नगर में आज सौरभ सांखला एवम जिला कार्यकारिणी सदस्य तेजमल सांखला श्रीमंत महाराज साहब के जन्मदिन के अवसर पर मंगलम वृद्ध आश्रम पहुंचे। आश्रम में निवासरत लोगो को शाल वितरण किया। फल एवम मिठाई वितरण किया गया। सभी आश्रम निवासरत बुजुर्गो ने श्रीमंत की लंबी आयु एवम स्वस्थ रहने का आर्शीवाद दिया।
कपिल मिनोचा ने छोड़ी आतिशबाजी
नगर के फ्रूट व्यवसाई कपिल मिनोचा ने श्रीमंत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कपिल ने बताया कि उन्होंने श्रीमंत महाराज साहब यशोधरा राजे सिंधिया जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वार्ड 19 में नीलगर चौराहे पर आतिशबाजी छोड़ी, केक एवम मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया गया। उन्हेंने अपनी भावना प्ररकट करते हुए कहा कि मातृवत शब्द का विशाल उदाहरण, जिनसे मिलकर माता केसमान प्रेम और अपने पन की अनुभूति होती है। जिनकी एक मुस्कुराहट से कार्यकर्ता को काम करने की ऊर्जा प्राप्त होती है, छोटे बडे सभी कार्यकता को ह्रदय से प्रेम करने वाली श्रीमंत महाराज साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्रीमंत ने कहा सभी का आभार
आज मेरे जन्मदिन पर सोशल मीडिया, फ़ोन और SMS से प्राप्त हुईं आप सभी की आत्मीय शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार!
आपका स्नेह, प्यार और विश्वास ही मुझे प्रत्येक परिस्थिति में जनकल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा और समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण हेतु प्रेरित करता है। आपका यही प्रेम मेरे जीवन को सार्थक भी बनाता है।आपका साथ व स्नेह मुझे यूं ही मिलता रहे, मेरी यही कामना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें