कमिश्नर ने कहा, मामला प्रेम प्रसंग का
इंदौर। इंदौर में एक टीआई ने अपनी प्रेमिका एसआई को गोली मारकर घायल कर दिया जबकि खुद को गोली से उड़ा डाला। कमिश्नर ने उक्त घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया है। बता दें कि टीआई भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ हाकम सिंह पंवार ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारी और आत्महत्या कर ली। उन्होंने पहले एक महिला एसआई को गोली मारी, इसके बाद खुद जान दी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि ये प्रेम-प्रसंग का मामला है और टीआई हाकम सिंह (58) यहां आकर महिला एसआई के साथ कॉफी पी रहे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर अचानक झगड़ा हुआ और टीआई ने गोली चलाई। इस घटना में टीआई हाकम सिंह की मौत हो गई। जबिक महिला एसआई रंजना खांडे घायल हो गई हैं। जिन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया है । पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर FSL व अन्य टीमें पहुंच गईं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। घायल महिला एसआई का उपचार चल रहा है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। परिवार के लोग अभी कुछ कहने की हालत में नहीं हैं। रंजना को डॉक्टरों ने बोलने से मना किया है।
फरवरी में हुए भोपाल ज्वाइन
टीआई हाकम सिंह 6 फरवरी 2022 को भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में ज्वाइन हुए थे। वह खटलापुरा इलाके के फ्लैट में किराए से अकेले रहते थे। मूलत: तराना उज्जैन के रहने वाले हाकम सिंह 21 जून को तीन दिन की छुट्टी लेकर गए थे 23 को उन्हें जॉइन करना था। टीआई हाकम सिंह कॉन्स्टेबल से पुलिस में भर्ती हुए थे। वह इंदौर, महेश्वर, राजगढ़, खरगोन, भोपाल में पदस्थ रहे।
बुरहानपुर, इंदौर, दमोह में कुछ लोगों पर 376 व 498 के दर्ज करवा चुकी केस
घायल एसआई रंजना खरगोन जिले की रहने वाली हैं। उनकी पहली पोस्टिंग धार में हुई थी। वे साल 2018 में इंदौर आई थीं। पुलिस कंट्रोल रूम में ASI के पद पर वर्ष 2014 में सीधी भर्ती से ज्वाइन हुई थी। घटना के बाद लोग कई तरह की जानकारी शेयर कर रहे हैं। लोगों के अनुसार
धार में पदस्थ रहते रंजना ने किसी महिला आरक्षक के भाई पर 376 का प्रकरण दर्ज करवाया। बुरहानपुर, इंदौर, दमोह में कुछ लोगों पर 376 व 498 के प्रकरण दर्ज करवाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें