शिवपुरी। समाज में नवाचार को अलग नजर से देखा जाता हैं। पॉजिटिव सोच मन में लेकर चलने वाले लोगों को सराहना मिलती हैं। अगर नवाचार चुनाव के लिए हो तो फिर कहना ही क्या। इस बार त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में लोग नवाचार को महत्व देते दिखाई दे रहे हैं। ये ही वजह हैं की अभी तक छह पंचायतों में निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं। जबकि इस चुनाव में ऐसा कम ही देखने को मिलता हैं। इधर प्रत्याशी भी नवाचार के साथ मैदान में उतर रहे हैं। एसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया से हमको साभार मिली हैं। यहां उल्लेख का मकसद यही हैं की चुनाव को लेकर कुछ डिफरेंट सोच प्रत्याशी ने दिखाई हैं। जिन्हे वादे भी कह सकते हैं लेकिन डिफरेंट स्टाइल में उन्होंने अपील की हैं। बात लुकवासा की हैं। यहां से चुनाव में सरपंच पद हेतु कुल 7 महिला (सामान्य ) प्रत्यासी मैदान में है। देखिए किस तरह वोटर को विश्वास में लेने की कोशिश इन्होंने की हैं। कीजिए उनकी अपील पर एक नजर।
* अपील *
सभी सम्मानीय सदस्यगण जैसा कि आप जानते हैं कि 8 बर्ष की लंबी अबधि के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आपके दरबाजे पर दस्तक दे चुके है , आगामी 1 जुलाई को हमारी ग्राम पंचायत में मतदान होगा तथा 14 जुलाई को मतगणना हो जाएगी। यानी कि नई सोच के साथ नई ग्राम सरकार आपके साथ होगी, आप सभी बुद्धिजीवी लोग है तथा खामोश रहकर सब कुछ देखते रहते हैं कि कैसे हर बार एक सरपंच बनता है तथा पूरे गांव की जनता बेबकुफ़ बनाई जाती है, कैसे कोई भी ऐसा व्यक्ति जो पढ़ा लिखा नही है मगर आप और हम जैसे पढ़े लिखे लोगों पर 5 बर्ष राज करता है, हम सिर्फ तमाशा देखते रहते हैं।
पिछली बार आपने देखा कि किस तरह से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई।*किस तरह से गांव के बाहर के रहवासियों ने जबरदस्त तरीक़े से गांव के बुद्धिजीवियों का मजाक बनाया।
ये सभी शर्मनाक घटनाएं हम सबको शर्मशार करती है। भविष्य में ऐसी हरकत फिर से न दोहराई जाए , इसलिए मैंने स्वम
आप सभी को पता ही है कि
1 - आपके गांव में हायर सेकंडरी स्कूल भवन ,
2- 12 कक्षा की क्लास
3- कृषि विज्ञान की कक्षाएं
4- 12 क्लास की परीक्षा हेतु सेंटर
5- नवीन पानी की टंकी
6- पुलिस चौकी की स्थापना
7- अस्पताल में प्रसव हेतु पर्याप्त स्टाफ 8- पूरे गांव में बिजली की समस्या को देखते हुए 20 नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित कराए
9 - यहां तक कि लुकवासा की बहू प्रतीक्षित मांग को देखते हुए मैने बुलन्द तरीके से उठाया
जब मंडी चुनाव में निर्विरोध सदस्य चुना गया तो मेरी ही पहल पर 15 दिन के लिए चौराहे की बसें लुकवासा की ओर मुड़वाई
* चूंकि आप सोच रहे होंगे कि मैं चुनाव में खड़ा होकर क्या कर लूंगा
तो उसका जबाब भी में आपको आज घोषित करता हूँ
ये घोषणा में पूरे होश में आपके सामने लिखता हूँ , जिसको पूरी कानूनी प्रक्रिया से लैस कर , स्टाम्प पर शपथ पत्र के साथ आपके सामने पेश करूंगा
आज दिनांक 07.06.2022 को में
राजकुमारी रघुवंशी पत्नी मुकेश रघुवंशी
पुरानी परमपरांए तोड़ते हुए शपथ लेता हूँ कि अगर जनता ने मुझे इस बार सेवा का अवसर दिया तो 50 बुद्धिजीवी लोगों की निर्णायक कमेटी बनाकर लुकवासा के विकास में समर्पित रहूंगा
शपथ लेता हूँ कि प्रत्येक बार 50 सदस्यीय कमेटी ही ग्राम विकास का निर्णय लेगी
तथा पंचायत को निर्माण कार्यो से प्राप्त कमीशन से होने बाली आमदनी भी कमेटी के समक्ष समर्पित करूंगा तथा प्राप्त आय को खर्च करने का पूरा अधिकार भी 50 सदस्यों को होगा
एवम कमेटी के सदस्य ही तय करेंगे कि गरीब कन्या का विवाह करना है
सब कुछ निर्णय 50 सदस्यीय कमेटी ही करेगी
तथा कामकाज करने के एवज में में खुद कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन लेने की हकदार रहूंगा , तथा सभी कमेटी सदस्यों के पास लिखित इस्तीफा की कॉपी उपलब्ध होगी ताकि भविष्य में अगर मैं कोई गलत कार्य करु तो इस्तीफा प्रशासन को सौप दिया जाए। साथियों आज लुकवासा विकास की रफ्तार में इसलिए पीछे छूट गया है क्यों कि लोगों ने 20 लाख रु खर्च कर 1 करोड़ कमाने का फार्मूला बना लिया है
इस परंपरा को अगर आप बदलना चाहते है कि कृपया मेरा साथ दें तथा सही मायने में ग्राम सरकार चुने।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें