
धमाका : नगर के पुराने बायपास स्थित चौधरी कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर मड़ीखेड़ा लाइन के गड्ढे की मिट्टी धसकी, फस रहे वाहन
शिवपुरी। नगर के पुराने बायपास स्थित चौधरी कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर मड़ीखेड़ा पेयजल लाइन के गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। कुछ समय पूर्व बायपास सहित इस कॉलोनी के लिए पानी की लाइन बिछाई गई थी। जिसे ठीक से बंद नहीं किया। जिसके चलते कॉलोनी के रास्ते से लेकर बायपास किनारे की सड़क धसक गई हैं। लोगों ने कहा की लोनिवि की अनदेखी के चक्कर में नपा ने जो पानी की लाइन बिछाई थी गड्ढे ठीक से बंद नहीं किए जिसके नतीजे में अब सड़क धसक गई हैं। बीते रोज ज्ञान स्थली स्कूल के संचालक मुकेश कुशवाह की कार इसी गड्ढे में फस गई थी। उन्होंने बताया की यह रोजाना के हालात हैं। नपा और लोनिवि विभाग ध्यान दे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें