शिवपुरी। जिले के माधव नेशनल पार्क की सीमा से लेकर बाहर अनेक तेंदुए मोजूद हैं जो लोगों को दिखाई देते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो आज वायरल हुआ हैं जिसमें सड़क क्रॉस करता तेंदुआ दिखाई दे रहा हैं। ये किस जगह का हैं असल में ज्ञात नहीं लेकिन दावा किया जा रहा हैं की मोहना के पास चूना खो और बुडदा के जंगल में यह लोगों को दिखाई दिया। लोग इसके बाघ होने की बात भी कह रहे हैं। लेकिन जिले में बाघ यानि टाइगर अब तक रिकॉर्ड में नहीं इसलिए हम चुप ही रहेंगे। इधर बैराड़ के वन अधिकारियों ने कहा की सूचना मिली थी लेकिन स्पॉट पर पग मार्क नहीं मिले। इसलिए कहना मुश्किल है।खेर आप भी आनंद लीजिए वीडियो का।
इधर श्योपुर के धर्मेंद्र को दिखी टाइगर की फैमली
श्योपुर से सवाई माधोपुर के रास्ते में बाघिन अपने दो शावको के साथ सड़क पर घूमती हुई नजर आई। जिसे धर्मेंद्र शर्मा निवासी पोहरी ने केमरे में कैद किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें