
धमाका बड़ी खबर: मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आतिशी स्वागत के बीच पहुंचीं नगर में
शिवपुरी। केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया का नगर प्रवेश कुछ देर पहले हो गया। रास्ते भर जबरदस्त स्वागत के बीच मंत्री श्रीमंत सिंधिया शिवपुरी पहुंचीं। पल पल पर उनके स्वागत के लिए लोग पुष्प हार पहनाने आतुर नजर आए। बता दें की आज होटल ट्यूरिस्ट विलेज में भाजपा कार्य समिति की बैठक आहूत की गई हैं। जिसमें नगर के 39 वार्डो के प्रत्याशी चयनित किए जाना हैं। जिले भर की नगर परिषदों के लिए भी टिकिट आवंटित किए जाने हैं, ये ही वजह हैं की बैठक अहम हैं और मैराथन भी हो सकती हैं। इधर प्रत्याशियों की निगाहे भी बैठक पर आकर ठहर गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें