शिवपुरी। आरोग्य भारती सभी प्रकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रुचि रखने वाले व्यक्तियों का एक स्वयंसेवी संगठन है जो भारतीय जीवन मूल्यों को आधार मानकर स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रचलित विभिन्न पद्धतियों के प्रति सम्मान के भाव के साथ सेवाभावी व्यक्तियों को संगठित कर स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में प्रयासरत है आज की जिला बैठक में आगामी 21 जून को शिवपुरी जिले एवं तहसील स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सहभागिता कराकर स्वस्थ शरीर स्वस्थ तन स्वस्थ मन के साथ रोगों से मुक्त करने का प्रयास आरोग्य भारती का रहेगा और आगामी समय में अपने सभी आयामों और कार्यक्रमों को भी आरोग्य भारती करेगी उक्त उद्बोधन आरोग्य भारती के प्रांत सचिव डॉक्टर ओपी सोनी जी ने जिला बैठक में व्यक्त किए।
आज की इस बैठक में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए जिला संघचालक श्री विपिन शर्मा जी ने बताया कि संगठन में पदीय व्यक्ति के साथ प्रत्येक सदस्य की अपनी सहभागिता होती है और सभी के संयुक्त प्रयास से ही संगठन अपना कार्य करता है इसलिए आरोग्य भारती के प्रत्येक सदस्य अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए प्राकृतिक, योग, घरेलू नुक्से एवं सभी माध्यमों से व्यक्ति को स्वस्थ रखने की प्रति जागरुक करने का कार्य करें एवं आरोग्य मित्र प्रत्येक पंचायत, वार्ड स्तर पर बनाएं और जागरूकता प्रदान करें। आज की इस बैठक में आरोग्य भारती जिला संयोजक डॉ नृपेंद्र रघुवंशी, सह संयोजक डॉ वीरेंद्र वर्मा ,डॉ राकेश राठौर, डॉक्टर रश्मि गुप्ता, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती नमिता गोयल ,श्री नारायण श्रीवास्तव, श्री विजय सेन, डॉ मनीष जैन, डॉ धर्मेंद्र दीक्षित, डॉ अनिल वर्मा, सनत बोहरे मनोज सोनी कोकसिंह उचारिया आदि उपस्थित रहे ।
आरोग्य भारती के आयाम प्रभारी नियुक्त
आरोग्य भारती के कई आयाम है जिनमें आज की बैठक में आयाम प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिसमें महिला कार्य हेतु श्रीमती अर्चना अग्रवाल, घरेलू उपचार श्रीमती नमिता गोयल, किशोरी विकास डॉ रश्मि गुप्ता, योग श्री नारायण श्रीवास्तव एवं श्री विजय सेन जी को नियुक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें