
साइकिल रैली को एसपी राजेश ने दिखाई हरी झंडी
शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय साइकल दिवस के अवसर पर शिवपुरी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवककेंद्र द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल एनएसएस जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक श्री जयंत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं विद्यार्थियों ने भागीदारी की। पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। रैली का प्रारंभ स्वतंत्रता के महानायक तात्या टोपे की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ एवं शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई यह रैली मानस भवन पर समाप्त हुई वहां पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए और स्मृति चिन्ह तथा स्वल्पाहार वितरित किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें