
धमाका बड़ी खबर: उद्धव को 'अनाथ' कर 'एकनाथ' ने ली महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ, देवेंद्र डिप्टी सीएम बने
मुंबई। उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र सरकार से अनाथ करने के बाद गुरुवार को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। दोनों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई। बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। शपथ के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में राज्य की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की। महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र दो और तीन जुलाई को बुलाया जाएगा। इस दौरान बहुमत परीक्षण और स्पीकर का चुनाव किया जाएगा।इधर शपथ के साथ ही पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने नए मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बधाई देता हूं। मैं आशा करता हूं कि आप दोनों के माध्यम से महाराष्ट्र में अच्छे काम हों।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें