देश की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है : जिलाध्यक्ष बाथम
शिवपुरी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र, एक ध्वज का सपना देखा था। केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही उनका सपना साकार होने को है। कश्मीर से धारा 370 हट चुका है। देश के एक तिहाई राज्यों में भाजपा की सरकार बन चुकी है। इसके लिए आज के दिन फिर से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का प्रण लिया गया है। देश की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने वार्ड क्रमांक 30 के, बूथ क्रमांक 119 पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर जिलाध्यक्ष राजू बाथम व कार्यकर्ताओं के द्धारा माल्यार्पण से किया गया। जिलाध्यक्ष बाथम ने कहा कि देशहित की विचारधारा को लेकर चलने वाले डॉ. मुखर्जी दूरदर्शी सोच के साथ कार्य करने वाले नेता थे। डॉ. मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण व अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। क्योंकि उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा व अलग संविधान था लेकिन 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही है। कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष बाथम द्धारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर वर्चुअल संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा जिला पदाधिकारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष- महामंत्री, मंडल पदाधिकारी, मोर्चो के जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा के पदाधिकारी, भाजपा प्रकोष्ठों के जिला संयोजक एवं पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि सभी मंडलों पर मनाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें