
कलेक्टर ने किए आठ आदतन अपराधी जिलाबदर, शहर से ये बड़ा नाम शामिल
शिवपुरी, 21 जून 2022। जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आठ आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह एवं एक वर्ष के लिए निष्कासित किया है।कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी मस्तू पुत्र देवेन्द्र बौहरे निवासी थाना रन्नौद, पप्पू उर्फ दामोदर बैरागी पुत्र प्रीतम बैरागी निवासी गोपालपुर, शेरा उर्फ शेरसिंह पुत्र स्व.रूप सिंह सिक्ख निवासी मोहम्मदपुर, शहजाद खां पुत्र असगर खां निवासी थाना रन्नौद, धर्मेन्द्र पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम मनका थाना पिछोर, घनश्याम पुत्र गोपीराम खंगार निवासी ग्राम कालीपहाड़ी थाना सीहोर, संजीव लोधी पुत्र हजरत लोधी निवासी सिरसौना थाना करैरा को तीन माह के लिए तथा जुगल राठौर उर्फ खचेरा पुत्र चिम्मनलाल राठौर को एक बर्ष के लिए जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें