ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक एवम उड्डयन मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बना। द ग्रेट सिंधिया के आतिशी स्वागत की गवाही तस्वीरों ने दी है। स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर आगमन पर आत्मीय स्वागत हुआ। अपनी मिट्टी पर अपनों के बीच होना एक सुखद अनुभव देता है। मेरे लोग ही मेरी शक्ति हैं और मेरे अस्तित्व का कारण भी।
अपनों से मिले, सुनी अपनों की बात
आज ग्वालियर में @BJP4MP के समर्पित कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर द ग्रेट सिंधिया ने संवाद किया। इस दौरान उनसे नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में अभी से पूरी ताकत से जुट जाने का आह्वान किया।क्रिकेट टीम को दी शुभकामनाए
मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम, पंजाब को 10 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमी फाइनल में पहुँची है। इसे लेकर द ग्रेट सिंधिया ने खिलाडियों, चयनकर्ताओं, सहायक स्टाफ व कोच चंद्रकांत पंडित सहित पूरी टीम को ढेरों बधाई। टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरक़रार रखे और फाइनल में जीत कर आए, मेरी शुभकामनाएँ हैं।
सबसे पहले किया ट्वीट
टिकट काम करने वालों को ही
द ग्रेट सिंधिया ने ग्वालियर आगमन पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगरनिगम चुनावों को लेकर अभी तक टिकट के लिए उनके पास करीब ढाई हजार लोग अपने बायोडाटा लेकर आए हैंं। लेकिन टिकट पार्टी के लिए काम करने वालों को ही मिलेगा। हालांकि जिन दावेदारों के नाम आए हैं, उन पर संगठन में विचार विमर्श चल रहा है।
राजनीति में परिवार का एक सदस्य ही काफी
परिवारवाद को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बात का समर्थन करते हुए द ग्रेट सिंधिया ने कहा कि यह बिलकुल ठीक है। राजनीति में परिवार का एक ही सदस्य काफी है। सभी लोगों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले करीब 30 वर्षों से सिंधिया परिवार का एक सदस्य ही राजनीति में रहा है। यह सिंधिया परिवार की परंपरा भी है। उन्होंने कहा कि सभी को राजनीति में आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए। सिंधिया के इस बयान के बाद माना जा रहा है की उनके बेटे युवराज महाआर्यमन के राजनीति में आने की संभावनाओं पर फिलहाल विराम लग गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें