Responsive Ad Slot

Latest

latest

गोवर्धन थाना पुलिस ने आदिवासियों से हुई लूट का खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफतार

बुधवार, 15 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गोवर्धन थाना पुलिस ने गोवर्धन क्षेत्र में आदिवासियों से की गई लूट का खुलासा कर आरोपियों को गिरफतार गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में दिनांक 08.06.2022 को फरियादी रिंकू आदिवासी पुत्र ज्ञानी आदिवासी उम्र 32 साल निवासी आदिवासी कालौनी ग्राम गाजीगढ थाना गोवर्धन ने हमराह बचनू आदिवासी, भरत आदिवासी के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 07.06.2022 के रात्री करीबन 10.00 बजे खाना खा कर घर के बाहर सो गये थे करीबन 1.30 बजे की बात होगी तभी तीन अज्ञात लोगो ने हमे सोते से उठाया हमने देखा तीनो लोगो के मुह साफी से बधे हुये थे उनमे से दो लोग बन्दूक लिये थे  एक ने मुझसे बोला कि तुम्हारे पास जो भी रुपया पैसा है हम लोगो को दे दो नही तो जान से मार देगे उन बदमाशो ने मुझसे मेरी दुकान में रखे 7000 रुपये एक मोबाईल कीपेड वाला जिसमें एयरटेल कम्पनी की सिम डली थी जिसका नम्बर 6232092462 था छुडा लिया एवं बचनू आदिवासी से बन्दूक से डरा कर 4000 रुपये नगद ,एक चाँदी की जंजीर कीमती 2500 रु की ,एक नाक की लोंग सोने की करीबन 1000 रु की छुडा ली साथ ही भरत आदिवासी से डरा धमका कर 15000 रुपये छुडा लिये इतनें में आदिवासी कालोनी के अन्य लोग जाग गये जिनकी आवाज सुनकर तीनो बदमास वहाँ से भाग गये तीनो की उम्र 25 साल से लेकर 35 साल के करीबन होगी सामने आने पर तीनो को पहचान लेगे रात्री होने एवं हमारे पास साधन नही होने से रिपोर्ट को नही आ सके सुबह होने पर चोकीदार को बुलाकर थाना रिपोर्ट करने के लिये आये रिपोर्ट करते है कार्यवाही की जावे। रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । निर्देश के पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री प्रवीण कुमार भूरिया,  एसडीओपी  पोहरी श्री एस. एस. मुमताज के निर्देशन में मुखविर सूचना पर से दिनांक 14.06.2022 को दो आरोपियों को ग्राम हीरापुरा थाना गसवानी से गिरफ्तार किया गया। जिन्हौने पूँछताछ मे अपने अऩ्य दो साथियों के साथ घटना को अंजाम देकर मो.सा. से भाग जाना बताया वाद अऩ्य दो आरोपियों को उनके ग्राम कोटा थाना गसवानी से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त 315 बोर की एक देशी बन्दूक एव 06 जिन्दा राउण्ड, एक 12 बोर की बन्दूक एकनाली, 08 जिन्दा कारतूस , एक 315 बोर का देशी कट्टा 02 जिन्दा राउण्ड तथा एक स्प्लेण्डर प्लस मो.सा. क्रमांक एमपी 31 एमडी 9016 बरामद की गई साथ ही लूटी गई राशि मे से 11500 रुपये , एक सोने की लोंग , एक चाँदी की जंजीर बरामद की गई। आरोपियों से अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किये गये है।
उक्त कार्यवाही में उनि  रुपेश शर्मा थाना प्रभारी गोवर्धन,  का. वा. सउनि संदीप कुजूर, का.वा. प्रआर. निरंजन सिंह गुर्जर, का.वा. प्रआर. 729 वीरेन्द्र , आर. 1032 अजय यादव, आर. 83 जितेन्द्र जाट, आर. 1052 राघवेन्द्र जादौन, आर. 961 देवीलाल जाट तथा सायवर सेल शिवपुरी के प्रआर. देवेन्द्र सेन तथा गसवानी थाना प्रभारी शिवराम गुर्जर एवं स्टाफ की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129