दरअसल सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की सूचना के बाद पुलिस, रेलवे सुरक्षाबल, बम डिस्पोजल दस्ता व डाग स्क्वायड ने प्लेटफार्म नंबर एक को खाली कराकर सर्च अभियान चलाया। पुलिस काे डायल 100 पर किसी ने फाेन करके सूचना दी थी कि स्टेशन पर बम रखा गया है। इसके बाद पुलिस व रेलवे के सुरक्षा बल हरकत में आ गए। एसएसपी सहित रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी स्टेशन पर पहुंच गए। सुबह करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आना जाना अधिक था ऐसे में आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस का बम डिस्पोजल दस्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक से लेकर दो, तीन व चार पर सर्चिंग शुरू कर दी। हालांकि सर्चिंग में उन्हें बम या कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। प्लेटफार्म एक खाली कराया गया जबकि ट्रेनों को दो व तीन प्लेटफार्म पर भेजागया। प्लेट फार्म नंबर एक पर आने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर प्लेट फार्म नंबर 2, 3 पर रुकवाया और वहीं से आगे के लिए रवाना किया। इसके पहले भारी संख्या में सुरक्षा बलों के स्टेशन पर पहुंचने पर लोगों का अंदाज था कि यह मॉकड्रिल हो सकती है। लेकिन इस संबंध में एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि यह कोई मॉकड्रिल नहीं है, किसी ने पुलिस के डायल 100 नंबर पर फोन करके बम होने की सूचना दी जिसके बाद पड़ताल की है। बम नहीं मिला अब फोन करने वाले की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें