
धमाका चुनाव: कल हो रहा है मेरा जिला बदर इसलिए लिया फार्म वापिस: अन्नी
शिवपुरी। नपाध्यक्ष की दौड़ में माने जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी अन्नी शर्मा ने बुधवार को नाम वापिसी के अंतिम दिन वार्ड 11 से नाम वापिस ले लिया, लेकिन वार्ड 10 से बबीता अन्नी शर्मा चुनाव लड़ रही हैं। जब इस बारे में उनसे पूछा गया की वार्ड 11 से फार्म वापिस क्यों लिया अध्यक्ष के लिए तो पार्षद की जरूरत होती है ऐसे में फार्म वापसी क्यों की, तो उनका कहना था कि मैने अपने ऊपर होने जा रही जिला बदर की कारवाई को लेकर नाम वापिस लिया है। लेकिन जब उनसे पूछा कि अभी तक तो मीडिया तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई तो उनका कहना था कि गुरुवार को जिला प्रशासन उन्हें जिला बदर कर देगा। क्योंकि इसके पूरे आसार नजर आ रहे हैं। मुझे पुराने मामलों में उलझाकर प्रशासन दबाव में कारवाई कर रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें