
धमाका बड़ी खबर: राजश्री के डीलर अनिल डेंगरे के यहां इंकमटेक्स का छापा, भोपाल टीम की रेड
शिवपुरी। नगर में राजश्री गुटका व्यवसाई अनिल डेंगरे की फर्म, गोदाम पर इंकमटेक्स का छापा पड़ गया हैं। भोपाल की आयकर टीम ने छापामारी की हैं। बताया जा रहा हैं की शिवपुरी के साथ गुना, ग्वालियर आदि जगह एक साथ टीम ने छापामारी की हैं। गुटखे के तगड़े कारोबारी की चपेट में आए व्यवसाई के घर क्या कुछ मिला इसका इंतजार हैं, फिलहाल टीम पड़ताल में जुटी हुई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें