
धमाका बड़ी खबर: विधायक वीरेंद्र के भाई गजेंद्र के घर से लाखों की दिन दहाड़े चोरी, चुनाव में गए थे परिजन, लौटे तो टूटे मिले ताले, नगदी, जेवर चोरी
शिवपुरी। नगर के कृष्ण पुरम कॉलोनी स्थित विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के भाई हीरो होंडा एजेंसी के संचालक गजेंद्र रघुवंशी के यहां से चोरों ने लाखों की चोरी कर सनसनी फैला दी है। शनिवार की दोपहर 1:30 बजे के बाद चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुसकर करीब 10 लाख से ज्यादा के जेवर और नगदी चोरी कर लिए हैं। परिजनों को इस बात की जानकारी तब लगी, जब पंचायत चुनाव में शामिल होने के बाद वे घर वापस लौटे। बताया जा रहा है कि चोरों ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया और बड़ी राशि चुराने के बाद भाग निकले। कोतवाली पुलिस देर रात मौके पर मौजूद है और पड़ताल में जुट गई है। शहर में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी चोरी से सनसनी फैल गई है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें