
धमाका अलर्ट: टेकरी बाजार के सोहन चाट भंडार में भड़की आग, महिला झुलसी, लीकेज पाइप से आग भड़की
शिवपुरी। शहर के घनी आबादी वाले टेकरी बाजार में कुछ देर पहले चाट की दुकान में आग भड़कने से अफरा-तफरी मच गई। लाहोटी कांपलेक्स के ठीक सामने सोहन चाट भंडार है। इस चाट की दुकान पर रखे सिलेंडर में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी जोर से लगी कि पास में बैठी महिला विमला मितल, पति सोहन, बेटा प्रिंस झुलस गये। तीनों को ग्वालियर रैफर किया है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर की पाइप से गैस का रिसाव हो रहा था। इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि एक-दो दिन से पाइप लीकेज कर रहा था लेकिन समय पर उसे नहीं बदला जा सका जिसके नतीजे में आज अग्निकांड हो गया। बता दें कि टेकरी बाजार में जहां आग लगी वह घनी आबादी वाला इलाका है और सकरी गली है। यहां दमकल का आना भी टेढ़ी खीर रहती है। गनीमत इस बात की रही कि मौके पर लोग मौजूद थे। पड़ोसियों ने सतर्कता का परिचय देते हुए तत्काल प्रभाव से आग को बुझाने में मदद कर दी, जिसके नतीजे में बड़ा हादसा होने से बच गया। चाट भंडार के आसपास कपड़े की दुकान है और ठीक पास में ही साड़ी का बड़ा शोरूम भी मौजूद है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें