Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: नेशनल ईट योर वेजिटेबल डे, क्या आप जानते हैं, पालक में मौजूद हैं आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम व कई प्रकार के विटामिन

शुक्रवार, 17 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
नेशनल ईट योर वेजिटेबल डे पर समुदाय को किया  जागरूक
बीमारियों को कोसों दूर रखती हैं हरी सब्जियां रवि गोयल समाजिक कार्यकर्ता
शिवपुरी। आज ही अपनी डाइट में करें शामिल हरी सब्जियां हमारी डाइट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ये।  आज जागरूकता प्रोग्राम में समुदाय को हरी सब्जियों के बारे में बताया की केसे वो अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने में और आपको बीमारियों से दूर रखने में मदद करती है।  कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल शक्ति शाली महिला संगठन ने आज बरोदी में समुदाय को नेशनल ईट योर वेजिटेबल डे के अवसर पर आयोजित जागरूकता किया। उन्हें हरी सब्जियों के नियमित उपयोग के बारे में बताया। कहा कि नेशनल ईट योर वेजिटेबल डे 17 जून को मनाया जाता है, जिसका मुख्य मकसद लोगों को ज्यादा से ज्यादा सब्जियां खाने और सब्जियों से मिलने वाले फायदों के बारे में जानने के लिए जागरूक करना होता है। आपके घर में भी कोई बच्चा बड़ा जरूर होगा, जो सब्जियां खाते समय मुंह बनाता है। दरअसल, कुछ लोग होते हैं, जिन्हें सब्जियां खाना पसंद नहीं होता है। लेकिन सब्जियां हमारी डाइट का सबसे जरूरी हिस्सा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अलग-अलग प्रकार की सब्जियों  में अनेक प्रकार के पोषक तत्व  पाए जाते हैं और शरीर में इनका कोई नुकसान नहीं होता है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय पोषण सलाहकार श्रीमती कल्पना गाजरे कहती है कि अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा सब्जियों को शामिल करना चाहिए। मोटापा बढ़ना हो या पाचन खराब होना या फिर शरीर कोई अन्य बीमारी से ग्रस्त हो तो अपनी डाइट में सब्जियां शामिल करने से आपको फायदा जरूर पहुंचता है। आज नेशनल ईट योर वेजिटेबल्स डे के मौके पर उन्होंने आसानी से मिल जाने वाली ऐसी 5 सब्जियों के बारे में बताया जो आपको बीमारियों को कोसों दूर रखती हैं। इनमें पहली है पालक सबसे अच्छी हरी पत्तेदार सब्जियों में से एक है और इसमें मौजूद आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम और कई प्रकार के विटामिन इसकी पोषण गुणवत्ता को बढ़ाते हैं। पालक का नियमित रूप से सेवन न सिर्फ आपकी पाचन क्रिया को स्वस्थ रखता है, साथ ही आपके शरीर में रक्त की कमी नहीं होने देता है। पालक का नियमित सेवन करना आपके स्वास्थ्य को बिगड़ने से बचाता है। दूसरी ब्रोकोली को लोग अक्सर हरी फूल गोभी भी कहते हैं, लेकिन यह फूल गोभी से कहीं ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक सब्जी है। ब्रोकोली की मात्र एक कटोरी सब्जी खाने से आपके शरीर में एक दिन की विटामिन ई और सी की कमी पूरी हो जाती है। ब्रोकोली पर अनेक अध्ययन किए जा चुके हैं, जिसमें पाया गया कि यह कई प्रकार के कैंसर और अन्य अनेक बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकती है तीसरा है गाजर यह एक मौसमी सब्जी है और इससे मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में हर किसी को जानना चाहिए। गाजर में कई प्रकार के विटामिन होने के साथ-साथ कार्बोहाइड्रेट्स, आयरन, पोटेशियम और सोडियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। गाजर पाचन को तेज करने में मदद करता है और साथ ही कोलेस्ट्रॉल और बीपी के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद सब्जी है। चौथी है प्याज बहुत से लोगों को प्याज अच्छा नहीं लगता है, लेकिन प्याज एक ऐसी स्पेशल सब्जी है जो शरीर के लिए बेहद लाभदायक मानी जाती है। प्याज को पाचन क्रिया तेज करने के लिए जाना जाता है। हालांकि कुछ अध्ययनों के अनुसार प्याज में मौजूद कुछ यौगिक कई प्रकार के कैंसर होने से भी रोकते हैं और अंत में पांचवी टमाटर  यह स्वास्थ्य के लिए है जरूरी टमाटर को आप सलाद व पकाकर दोनों तरीकों से खा सकते हैं और इससे मिलने वाले लाभ भी अनेक हैं। टमाटर विटामिनों से भरपूर होते हैं और साथ ही शरीर को कई रोगों से बचाते हैं। शरीर को रोगों से दूर रखने के लिए आपको रोजाना कम से कम एक टमाटर जरूर खाना चाहिए। समुदाय की सुपोषण सखी, धात्री माता, गर्भ वती माता, किशोरी बालिकाओं के साथ समुदाय की महिलाओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129