
धमाका: सीएम शिवराज, कलेक्टर अक्षय को वकील बिलगैया ने किया ट्वीट, बारिश पूर्व नगर की स्ट्रीट लाइट करवाएं दुरुस्त, कीड़े, सांप का डर
शिवपुरी। जन से जुड़े मसलों पर मुखर रहने वाले ख्यातिनाम शिवपुरी शहर के एडवोकेट संजीव बिलगैया ने सीएम शिवराज सिंह तथा कलेक्टर शिवपुरी (प्रशासक, न. पा.) अक्षय सिंह को ट्वीट किया है। आने वाली बारिश को देखते हुए नजर में सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट दुरस्त करने का ट्वीट किया है, जहरीले कीड़े, गड्डे, पानी का भराव, अपराध और "जिला पशु" (सूअर ) से सुरक्षा के लिए सड़क पर प्रकाश आवश्यक है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें