शिवपुरी। नगर पालिका, नगर परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा में कई दावेदार अपनी दावेदारी जता रहे हैं। इन्हीं दावों को परखने के लिए बीते रोज भाजपा के पदाधिकारियों ने वार्ड वार्ड जाकर सर्वे किया था। साथ ही समिति सदस्यों ने कई दिनों से कवायद जारी रखी हुई थी। उसी को लेकर बुधवार की रात 12 बजे तक भाजपा चयन समिति की बैठक होटल टूरिस्ट विलेज में आयोजित की गई। दिग्गजों की मौजूदगी में वार्ड मंथन की रिपोर्ट बंद लिफाफे में चयन समिति के सदस्यों को सौंपी गई। साथ ही वार्ड में अपनी दावेदारी जता रहे उम्मीदवारों के बारे में विचार विमर्श किया गया और नाम तय कर लिए गए। हालाकि खबर लिखे जाने तक मंथन का अमृत अब तक बाहर नहीं निकला हैं। जल्द ही रिजल्ट सामने आ सकता हैं। इधर जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने बताया कि बैठक देर तक आयोजित हुई। शाम तक सूची आ सकती हैं।ये दिग्गज रहे बैठक में मौजूद
बैठक में मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया,
कोर कमेटी के सदस्य जीतू जिराती संभाग प्रभारी, रणवीरसिंह रावत प्रदेश महामंत्री, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रभारी मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया, केपी यादव सांसद, मंत्री सुरेश राठखेड़ा, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, मंत्री दर्जा जसमंत जाटव अध्यक्ष पशुधन एवं कुकुट विकास निगम, नरेंद्र बिरथरे उपाध्यक्ष कौशल विकास निगम म.प्र. शासन, रमेश प्रसाद खटीक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, प्रहलाद भारतीउपाध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम, सुशील रघुवंशी पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सुरेंद्र शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, महेंद्रसिंह यादव पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, पृथ्वीराज जादौन मौजूद थे।
इसलिए लंबी कतार
जब से द ग्रेट सिंधिया भाजपा में आए तब से भाजपा में कतार लंबी हो गई हैं। ग्वालियर में भी पेंच फस गया था और आज प्रत्याशी सुमन शर्मा घोषित हुई हैं। ये ही हाल शिवपुरी में हो रहा हैं। उनके चाहने वाले करीबी टिकिट की आस संजोए हुए हैं लेकिन हरी झंडी मिलती नहीं दिख रही। जिसके नतीजे में जो खबरें छनकर सामने आ रही हैं उसके अनुसार रूठे निर्दलीय ताल ठोकेंगे। इसके अलावा वार्ड से बाहर के प्रत्याशी को लेकर भी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। इसके अलावा किसी भी कीमत पर अध्यक्ष की कुर्सी पाने की लालसा वाले नेता खुद, पत्नी, भाई, भतीजे, दोस्तों तक पर दाव लगाने की फील्डिंग में जुटे हुए हैं।
कांग्रेस दबे पैर मैदान मारने की फिराक में
इधर द ग्रेट सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद खाली नजर आने वाली कांग्रेस को नपा चुनाव में प्रत्याशियों का कोई टोटा नहीं पड़ रहा बल्कि हजारों में अलग थलग पड़े पुराने दिग्गजों की चल निकली हैं। उनकी पूछ परख बढ़ गई हैं।
कुर्सी वाले बाबा को सौंपी जिमेदारी
कुर्सी वाले बाबा यानि पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सेंगर पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री केपी सिंह के साथ जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने विश्वास जताया हैं। जगमोहन सेंगर को नगर के वार्डो का भूगोल, विज्ञान पूरी तरह से ज्ञात हैं। इसीलिए सेंगर तम्बाकू वाले बाबा एपीएस चौहान के साथ मिलकर एक एक टिकिट पर फोकस कर रहे हैं। उधर पूर्व नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष गणेशीलाल जैन, चंदू नेताजी, वासित अली, सफदर बैग मिर्जा, लिटिल मास्टर भोला जैन सहित नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित जैन ने भाजपा को वार्डों में शिकस्त देने के लिए जोर आजमाइश जारी रखी हैं।
आसान नहीं होगा अध्यक्ष का चयन
भाजपा के लिए अध्यक्ष की ताजपोशी आसान नहीं होगी। पार्षद के लिए टिकिट की माथापच्ची प्रत्याशियों के चयन में जरा सी चुकी तो यह भूल बगावत को जन्म दे सकती हैं जिसका नतीजा अध्यक्ष पद को भी प्रभावित कर सकता हैं। हालाकि भाजपा की नगरीय चुनाव को लेकर व्यापक तैयारी, बड़े नेताओं का अनुभव, मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे के नगर में कराए गए विकास कार्य और उनकी प्रत्येक वार्ड के लोगों के बीच खासी पकड़ भाजपा की विजय राह प्रशस्त कर सकते हैं। ये भी तय हैं की धन बाहुबली अलग अलग वार्डों से मैदान में उतरने जा रहे हैं। इन नेताओं की घूंघट वाली बहु, भाभी, मुंह बोली रिश्तेदार, पत्नी को मैदान में उतारने की तैयारी जान पड़ रही हैं।
हवा में बट गए टिकिट
इधर सूची अब तक जारी नहीं हुई लेकिन दावेदारों ने हवा उड़ाते हुए टिकिट फाइनल कर दिए हैं। बाजार में नामों की रेस तेज हो गई हैं।
9 वार्ड hold पर
नगर के 39 में से 9 वार्ड hold किए गए हैं। यहां प्रत्याशी को लिस्ट लंबी होने और किसी एक को टिकिट देने पर बगावत का फूल खिलने को लेकर होल्ड की बात कही जा रही हैं।
फोन नहीं उठा रहे नेताजी
नेताओं ने टिकिट के चक्कर में फोन तक उठाना बंद कर दिए हैं। ऐसा लग रहा हैं की जिले के ये नेता सांसदों के टिकिट फाइनल करने वाली समिति में हैं जिससे जिमेदारी देश स्तर की आन पड़ी हैं। जबकि पार्षद जेसे छोटे चुनाव में ये तय हैं की टिकिट किसी एक का फाइनल होगा, ऐसे में फोन तो उठाना चाहिए। जिनके फोन उठे भी उन पर भाभी जी, बच्चे हेलो करते नजर आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें