शिवपुरी। जिले के ग्राम सेमरी में एक सहायक सचिव की हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारोपियों ने सहायक सचिव लखन जाट उर्फ रिंकू की हत्या कर लाश को कुँए में फेंक दिया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर गई और लाश कब्जे में लेकर हत्यारोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना को अंजाम देने के बाद परिवार सहित गाँव से हत्यारोपी फरार हो गए। बताया जा रहा है की कुटीर स्वीकृत न होने से नाराज होकर उसकी हत्या की गई है। हालाकि पड़ताल के बाद कहानी सामने आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें