
धमाका ग्रेट: कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा, वृक्ष धरा के आभूषण, वृक्षों के बिना धरती का श्रंगार अधूरा, प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षों का होना आवश्यक, जरूर लगाएं वृक्ष
शिवपुरी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी जिला शिवपुरी द्वारा विश्व पर्यावरण के अवसर पर ग्राम बांसखेड़ी स्थित राधिका वेयरहाउस पर वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह, शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल, जिला नापतोल अधिकारी आरके चतुर्वेदी, एन.आर.एल.एम. अधिकारी अरविंद भार्गव, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा, शिशुपाल सिंह जादौन, समन्वयक शिवपुरी, वीरेंद्र शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है। वृक्षों के बिना धरती का श्रंगार अधूरा है, प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षों का होना आवश्यक है, वृक्षों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस के अवसर पर पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें