
धमाका गजब: सदर बाजार में बिल बकाया पर काटी बिजली, फिर देखने निकले अधिकारी, जोड़ी तो नहीं
शिवपुरी। नगर के ह्रदय स्थल सदर बाजार में आज कुछ बिल बकायादारों को बिजली कंपनी ने राडार पर लेते हुए उनके कनेक्शन दिन में काट डाले। लेकिन शाम को लोग तब हैरान हो गए जब बिजली कंपनी के अधिकारी बाजार की सड़कों पर निकले और चेक किया कि कहीं बिजली जोड़ तो नहीं ली। अन्य व्यवसाई चटकारे लेकर कहते दिखे कि भाई अपन ने ठीक किया टाइम पर बिजली का बिल जमा कर दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें