
धमाका बड़ी खबर: ग्वालियर बायपास पर फूट गई मड़ीखेड़ा की लाइन, सड़क पर बहता रहा हजारों गैलन पानी
शिवपुरी। नगर के ग्वालियर बायपास पर आज दोपहर मड़ीखेड़ा की बड़ी लाइन फूट गई। जिससे हजारों गैलन पानी सड़क पर बहता नजर आया।दुकानदारों ने बताया कि ग्वालियर बायपास पर बड़ी पानी की लाइन फूटी तो रोड पर पानी ही पानी हो गया था और आने जाने में लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडा। बता दें की उक्त लाइन बिछाने के दौरान बायपास की डामर सड़क पहले ही नपा ने खराब कर दी हैं। लोनिवि की पूरी सड़क पर डामर की जगह मिट्टी नजर आती हैं। जिस जगह लाइन बिछाई हैं उस जगह सड़क धसक जाने से वाहन फस रहे हैं। कुलमिलाकर लापरवाही की इस मड़ीखेड़ा का लोग पानी पीते कम हैं, बेकार ज्यादा बहता हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें