शिवपुरी। एक वृक्ष सौ पुत्र के समान, शायद यही भावना को जेहन में रखकर रविवार की सुबह इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई दीपक अग्रवाल ने ट्री गार्ड के साथ पोधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने पुराने रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन मैदान में अपने मॉर्निंग वॉक के साथियों के साथ नीम, चिरोल, शीशम और गुल मोहर के पांच पौधे रोपे। उनका कहना है की पर्यावरण को सुरक्षित करने की जिमेदारी हम सभी की हैऔर प्रत्येक व्यक्ति अगर एक पौधा इस बारिश में रोपे और उसकी रक्षा, पालन पोषण सुनिश्चित करे तो शिवपुरी की धरती फिर से हरी भरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जापान का प्रत्येक नागरिक हरियाली का संवाहक हैं इसीलिए लोगों की उमर भी सौ पार तक जाती है। हमें अपने देश में भी बिगड़े पर्यावरण को बचाने आगे आना चाहिए। इस मौके पर मामा का धमाका डॉट कॉम के संपादक विपिन शुक्ला भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि समाज में जो लोग वनों का विनाश
करने में जुटे हैं, उन्हें बाज आना चाहिए लेकिन वे अपने गलत मंतव्य में जुटे भी रहें और दूसरी तरफ समाज के जागरूक लोग आगे आकर यदि पौधारोपण करने लगे तो संतुलन बनेगा और चारों तरफ हरियाली दिखाई देगी इसलिए हर व्यक्ति को पौधारोपण जरूर करनाचाहिए। इस मौके पर राम कम्युनिकेशन के संचालक भूपेंद्र गोयल भोला ने कहा कि पौधारोपण आज की महती आवश्यकता हैं, हमें फल, फूल के साथ छायादार पौधे रोपना चाहिए। डॉक्टर दिलीप जैन ने कहा कि जिस तरह हम हमारे शरीर का ख्याल रखते हैं ठीक उसी प्रकार से धरती के श्रंगार की जिमेदारी भी हमारी है। हमें पौधे जरूर लगाना चाहिए। पौधारोपण के लिए ट्री गार्ड लाने से लेकर बंटी प्रजापति से गड्ढे खुदवाने, मिट्टी, खाद, पानी मौके पर लाने की अहमजिमेदारी निभाने वाले राहुल शिवहरे रिंकू ने कहा कि हम अपनी एनवरसरी, जन्मदिन आदि के उपलक्ष्य में बारिश आते ही पौधे लगाए तो इससे बढ़कर दूसरी बात नहीं हो सकती। राठोर प्लाजा के संचालक रमेश राठौर बल्लू ने कहा कि दीपक अग्रवाल ने अपनेजन्मदिन पर तोहफा लेने की जगह हम दोस्तों को ही नहीं बल्कि समाज को भविष्य के लिए हरियाली का तोहफा दिया है। व्यवसाई अतुल प्रधान ने कहा कि रक्तदानसे जिस तरह लोगों की जान बचती है उसी तरह पौधारोपण से पर्यावरण की सुरक्षा होती है। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, भूपेंद्र भोला गोयल, डॉक्टर दिलीप जैन, राहुल शिवहरे रिंकू, विपिन शुक्ला मामा, अतुल प्रधान, रमेश बल्लू राठौर, बंटी प्रजापति, संजय धाकड़, अर्पित धाकड़ आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें