
धमाका: बदरा छाए हुई जोरदार पहली बारिश, मौसम में घुली ठंडक
शिवपुरी। जिले में मानसून 15 की जगह 16 जून को दस्तक दे ही गया। जोरदार बारिश से धरती सहित लोगों के तन, मन भीग उठे। लोगों ने पहली बारिश में नहाया भी और गर्मी की विदाई की कामना भी की।तापमान की अधिकता से ताबड़तोड़ गर्मी झेले लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। आज उनकी मुराद पूरी हुई। हालाकि बारिश लगातार होगी या यह ट्रेलर साबित होगा इंतजार कीजिए। निचली बस्तियों में पहली बारिश का पानी नाली जाम होने से रुकने की खबरे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें