
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर जी गुप्ता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया
शिवपुरी। वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी द्वारा अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ वैश्य महासम्मेलन के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर जी गुप्ता का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सेवा दिवस के रूप में आज 24 जून 2022 शुक्रवार को इस अवसर पर विभिन्न सेवा कार्यक्रम किए गए। जिसमे वैश्य बंधुओ ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम के बारे में वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष हरिओम जैन एवं महामंत्री रमन अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन पर सेवा के कार्य में सर्वप्रथम 8.30 बजे अपना घर आश्रम बड़ागांव पहुंचें जहां प्रभुजीओ को नाश्ता स्वल्पाहार कराया व फल वितरण किए। उसके बाद 9:30 बजे श्री द्वारकाधीश गौ सेवा संस्था गौशाला लुधावली पहुंच कर गायों को हरा चारा, सब्जी खिलाका पुण्य अर्जन किया और वहा पर मौजूद बीमार गायों के स्वास्थ्य संबंधी बातो को जाना, गौ शाला में कराए जा रहे कार्यों को देखते हुए वैश्य सम्मेलन संस्था शिवपुरी द्वारा श्री उमाशंकर जी के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए, संस्था द्वारा 51000/= इक्यावन हजार रुपए की राशि द्वारकाधीश गौ शाला को दान संकल्प के रूप में देंने की बात की।यह राशि वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों और सदस्य द्वारा मिलकर दी जाएगी, इस राशि से गौशाला में गायों के लिए शेड का निर्माण कराया जायेगा, श्री द्वारकाधीश समिति के प्रवीण गुप्ता मोनू द्वारा वैश्य महासम्मेलन के इस नेक पुण्य कार्य की अनुमोदना की गई। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन डिंपल, जिलाध्यक्ष हरिओम जैन,जिला महामंत्री रमन अग्रवाल, संघठनमंत्री सूरज जैन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, युवा संभागीय अध्यक्ष सिद्धार्थ लडा, लवलेश जैन, अजीत सिंघई, दिनेश गर्ग, राजू जैन प्रेम स्वीट्स, मुकेश जैन पत्रकार, मनोज बदरया, सुरेश जैन, प्रवीण गुप्ता, महेश लखेरा, महिला जिला प्रभारी प्रीति जैन, जिलाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, नगर अध्यक्ष भारती जैन और वैश्य बंधु गण उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें