भोपाल। सेना भर्ती की 'अग्निपथ योजना' के विरोध में आंदोलन को जान बूझकर भड़काने की जानकारी पुलिस के सामने आई हैं। आर्मी भर्ती की कोचिंग और शारीरिक तैयारी करवाने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने राउंडअप किया है। मुरैना में मेसेज वायरल कर आग को हवा देने की बात सामने आई हैं जबकि कुछ उपद्रवी युवकों के मोबाइल में ऐसे संदेश भी मिले जिनमें देश के 42 युवकों द्वारा सुसाइट करने की झूठी जानकारी दी हुई थी। इतना ही नहीं इसके लिए एडिट वीडियो का सहारा लिया गया। पुलिस ने कुछ कोचिंग संचालकों को उठा लिया हैं और युवाओं से किसी भी अफवाह के प्रभाव में नहीं आने की अपील की हैं। पुलिस का कहना हैं की आंदोलन करने वालों पर केस दर्ज होता हैं जिसके बाद आर्मी ही नहीं किसी भी सरकारी नोकरी के लिए परेशान होना पड़ सकता हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।
कल ग्वालियर तो आज इंदौर में भड़की आग
अग्निपथ विरोध की आग कल ग्वालियर में तो शुक्रवार को इंदौर में भडकी। सैकड़ों युवाओं ने स्टेशन पर हंगामा और पथराव किया। उसके बाद युवाओं ने मुंबई-आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया। हंगामा देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें