शिवपुरी। जिले में सीबीएसई शिक्षा के स्तर को संवारने के उद्देश्य से सहोदया शिवपुरी की प्रथम बैठक आज हैप्पीडेज स्कूल में आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के सी.बी.एस.ई स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिनमें हैपीडेज स्कूल, गीता
विवेकानंद स्कूल, संस्कृति पब्लिक स्कूल, सेंट बेनिडिक्ट स्कूल, कोलारस पब्लिक स्कूल, वनस्थली विद्यावैली स्कूल आदि के प्रिसिपल तथा डायरेक्टर उपस्थित रहे। सहोदया शिवपुरी की स्थापना सी.बी.एस.ई. गाइडलाइन के तहत की गई है। जिसके अंतर्गत छात्रों एवं शिक्षकों के सतत विकास के लिए वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे उनका समायोजित विकास संभव हो सके। साथ ही शहर में सी.बी.एस.ई. स्कूल को एक नया आयाम प्राप्त हो। बैठक की अध्यक्षता हैप्पीडेज़ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती गीता दीवान ने की। इस बैठक का उद्देश्य शहर में सी.बी.एस.ई. स्कूली शिक्षा के स्तर को बढाना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें