शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय योग के मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने मैसूर में योग किया। उन्होंने कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ की ओर, नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। हमें खुद भी योग का संकल्प लेना है, और अपनों को भी इस संकल्प से जोड़ना है। योग से सहयोग तक का यह मंत्र हमें एक नए भविष्य का मार्ग
संभाग में किस हस्ती ने कहां किया योग
इधर दूसरी तरफ संभाग भर में अलग अलग योग के नजारे दिखाई दिए। आइए देखते हैं किस हस्ती ने कहां किया योग।
ग्वालियर किले पर केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने योग किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के ऐतिहासिक किले में योगाभ्यास करना इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा। योगाभ्यास, तन और मन में एक सामंजस्य पैदा करता है जो सुखमय जीवन का आधार बनता है। पूरे विश्व में योग की फैलती ख्याति का श्रेय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जाता है जिन्होंने पूरी दुनिया को इसका महत्त्व समझाया और योग को एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता दिलाई। इस अवसर पर सांसद श्री @VivekShejwalkar जी और मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री @PradhumanGwl जी साथ मौजूद थे।
-
शिवपुरी में कैबिनेट मंत्री जनप्रिय नेता मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने सरस्वती विद्यापीठ में योग किया। उन्होंने कहा कि योग हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। यह हमारे शरीर को अनेक बीमारियों से लड़ने की क्षमता देता है। आज #InternationalDayofYoga पर शिवपुरी के सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित योगा कार्यक्रम में भाग लेकर योग किया।
-
कलेक्टर अक्षय कुमार ने एसपी राजेश चंदेल के साथ योग किया। यहां एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम गणेश जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल आदि अधिकारी मौजूद रहे। सभी नपा गांधी भवन प्रांगण में योग करते नजर आए।
सीईओ ने तालाब किनारे किया योग।सतनवाड़ा में तालाब के किनारे पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, आरईएस के ईई राजीव पांडे आदि ने योग किया।
कोर्ट में हुआ योग का आयोजन
नगर स्थित जिला कोर्ट परिसर में भी आज योग आयोजित किया गया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधिया, एडवोकेट संजीव बिलगाइयां ने जज आदि के साथ योग किया।
-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें