शिवपुरी। ग्राम टोंगरा में आज धात्री माताओं के साथ एनीमिया विषय पर चर्चा की गई एवं उनके हीमोग्लोबिन की जांच शक्तिशाली महिला संगठन, ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन महिला बाल विकास एवं स्वास्थ विभाग ने मिलकर की। कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल जानकारी देते हुए बताया कि धात्री माताओं के हीमोग्लोबिन की जांच करने पर सभी धात्री माताएं खून की कमी से ग्रसित पाए गई साथ ही उनके बच्चे भी कम वजन के पाए गए इसीलिए संस्था द्वारा धात्री माताओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा के सहयोग से घर जाकर परामर्श एवं हीमोग्लोबिन की डिजिटल जांच की जा रही है इसमें जो महिलाएं एनीमिक निकल कर आ रहे हैं उन महिलाओं को विशेषसमझाइश दी जा रही है कि वह अपने खाने में हरे पत्तेदार साग सब्जियां का सेवन करें और आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं कैल्शियम की गोलियों का सेवन कम से कम 6 माह तक अवश्य करें। इसके साथ ही धात्री माताओं को संस्था की परामर्श दात्री पूजा शर्मा द्वारा काउंसलिंग की गई और धात्री माताओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान aदेने की नसीहत दी इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा को यह जिम्मेदारी सौंपी कि आप इन धात्री माताओं का समय-समय पर गृह भेंट करें और आयरन कैल्शियम की गोलियां उनके घर पर उपलब्ध कराएं जिससे की एनीमिया मुक्त टोंगरा गांव की कल्पना की जा सके। प्रोग्राम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा समुदाय की सुपोषण सखी ने महत्व भूमिका अदा की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें