शिवपुरी। भाजपा की टिकिट सूची से अनेक लोग सन्निपात में हैं। दिग्गजों को टिकिट कटने से सांप सूंघ गया हैं। कुछ दिग्गज एडी चोटी का आखरी जोर लगा रहे हैं उन्हें उम्मीद हैं आखरी दिन 18 तक टिकिट परिवर्तित करवा लेंगे इसलिए वे टिकिट विंडो पर आज भी टंगे हुए हैं। हालाकि भोपाल के कद्दावर नेताओं ने शिवपुरी के नाम से कई लोगों को पहले ही तोबा कर रखी हैं इसलिए उम्मीद कम ही हैं की कोई बदलाव होगा। इधर टिकिट कटने से क्रोध की ज्वाला में धधक उठे भोपाल दांगी के बाद श्याम परिहार ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जबकि कुछ लोग निर्दलीय मैदान में उतरने की तैयारी में आज नामांकन दाखिल कर आए। उधर खामोश कदमों से राजनीति करने वाले रामजी व्यास की पत्नी ने कमल पकड़कर राजनीति को हवा दे दी हैं। कई सालों तक मंत्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के विश्वसनीय रहे व्यास ने कृषि मंडी की सफलतम पारी खेली हैं और राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं। कुलमिलाकर चुनाव रोचक होने के आसार हैं। अभी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने पंजा प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं सस्पेंस बना हुआ हैं। ये तय हैं की कांग्रेस के प्रत्याशी भी चुनाव को नया मोड़ दे सकते हैं बशर्ते टिकिट सही यात्रियों को मिले। खैर आगे आगे देखिए होता हैं क्या, शब्बा खैर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें