इन नियमों का पालन कर करें सहयोग
वाहन में हूटर मिलने पर चालान होगा साथ ही हूटर जब्त भी किया जाएगा। इसी तरह बाइक, स्कूटर पर तीन सबारी न बैठाए। सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं। सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बन इसके लिए वाहन के पीछे एक कतार में चलें जिससे सामने से वाहन निकल सके। ये स्थिति दोनों ओर के वाहन चालकों को पालन करने से व्यवस्थित ट्रैफिक चल सकता हैं कृपया पुलिस का सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें