शिवपुरी। नगर पालिका जो कर दे वो कम हैं। अब देखिए अव्वल तो नालों की सफाई की नहीं गई और दिखाने की खातिर अगर कहीं कर भी दी हैं तो नाले से निकली गंदगी, मिट्टी नाले के ही किनारे पर छोड़ दी है। नगर के प्राइवेट बस स्टेंड पर यही हालत हैं। लोगों ने बताया कि नगर के प्राइवेट बस स्टेंड पर नपा ने नाला साफ करवाकर मिट्टी गंदगी को दूर ले जाकर नहीं फेंका बल्कि हितेचि ने जो नाले के किनारे पर छोड़ी वह आज भी पड़ी हुई हैं। जिससे इधर से होकर अंदर कॉलोनी में जाने वाला रास्ता भी खराब हो रहा हैं जरा सी बारिश में कीचड़ हो जाती है। जबकि हर साल होने वाली बारिश में जब नाला उफनेगा तब यही कीचड़ नाले ने फिर चली जाएगी। नपा इसे जल्द साफ करवाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें