Responsive Ad Slot

Latest

latest

वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था पर काम करे सिविल सोसायटी:पाठक

रविवार, 19 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
सीसीएफ ने शुरू की कैरियर संबन्धी नई पहल
शिवपुरी। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन ने प्रदेश भर में बच्चों के साथ ई संवाद का अभिनव प्रयोग इस सप्ताह से आरम्भ किया है।फाउंडेशन द्वारा अपने वर्चुअली प्लेटफार्म से प्रति रविवार एक जिले के बच्चों के साथ अपने विषय विशेषज्ञों को रु ब रु कराया जा रहा है।इस प्रयोग की शुरुआत आज शिवपुरी जिले के बच्चों के साथ की गई।ख्यात बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ एवं एसडीपीस गुरुकुल के संस्थापक परेश पाठक ने बच्चों को कैरियर एवं वैकल्पिक शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए।इस अवसर पर सीसीएफ के देश भर से संबद्ध प्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी की।
श्री पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज का एक बड़ा बाल वर्ग ऐसा भी है जिसे प्रचलित शिक्षा व्यवस्था में बहुत कुछ हांसिल नही होता है इसलिए सिविल सोसायटी को अनोपचारिक और वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था के लिए आगे आना होगा।यह व्यवस्था खेल और किस्सागोई जैसे माध्यमों पर आधारित होनीं चाहिये।श्री पाठक के अनुसार मौजूदा व्यवस्था प्रतिभा प्रकटीकरण के स्थान पर एक अंधे प्रतिस्पर्धी मनोविज्ञान को जन्म देती है।जो कुछ स्कूल और पाठ्यक्रमों में समाहित है वह अभिभावकों की इच्छाओं की प्रतिपूर्ति का वायस भर है जबकि शिक्षा का मौलिक उद्देश्य बाल मन मे  ऐसी प्रतिस्पर्धा निर्मित करना नही है जो असफलता पर एक तरह की कुंठा औऱ निराशा के भाव खड़े करती हो।
श्री पाठक ने इस बात पर अफसोस जताया कि एकल परिवार की अवधारणा के प्रति जिस तरह से अतिशय आकर्षण बढ़ा है उसने हमारे परम्परागत परिवारभाव और उसमें सन्निहित मौलिक शिक्षा के भाव को तिरोहित कर दिया है।आज शिक्षा और सफलता-असफलता के मानक पूरी तरह से बदल दिए गए हैं,यही कारण है कि शिक्षा नैतिक रूप से सबल बनाने में नाकाम साबित हो रही है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि सीसीएफ अगले चरण में अब बाल अधिकारों के साथ बच्चों से जुड़े समग्र विषयों पर एक प्रामाणिक मेंटर के रूप में भी काम करेगा।इसके लिए देश भर के विषयवस्तु विशेषज्ञों का पूल तैयार किया जा रहा है।फाउंडेशन के सचिव डॉ कृपाशंकर चौबे ने बताया कि पहले चरण में मप्र के सभी 53 जिलों में कैरियर एवं बाल मनोविज्ञान पर स्थानीय बच्चों की भागीदारी वाले कार्यक्रम होंगे इसके बाद इसका।विस्तार देश भर में होगा।हर जिले में सीसीएफ बच्चों का डेटाबेस भी तैयार कर रहा है जिनके शैक्षणिक एवं शिक्षणोत्तर विकास के लिए कार्ययोजना आधारित कार्य किया जाएगा। संगोष्ठी में शिवपुरी के बच्चों ने अपने कैरियर सबंधी अनेक प्रश्नों का समाधान विशेषज्ञों से प्राप्त किया।अगले कार्यक्रम में सीसीएफ के इस प्लेटफार्म पर सतना जिले के बच्चे शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129