शिवपुरी। युवाओं के जोश देखते ही बनते हैं। उनके जज्बे को देखकर लोग हतप्रभ रह जाते हैं। ऐसे ही एक युवा हैं शिवपुरी के आकाश सहगल पुत्र सीटू अंजू सहगल इन दिनों बाइक से लद्दाख के लिए निकले हुए हैं। आगरा होते हुए उनका सफर पंजाब तक पूरा हो चुका हैं उनके साथ उनके तमिलनाडु निवासी दर्शन भी हैं। आज आकाश पंजाब में फेमस सोडा मेकर से मिले। आकाश के इस साहसिक सफर की जानकारी हम आपको देते रहेंगे। हैप्पी जर्नी हीरो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें