जगह को किया समतल, फिर रंगकर रखे गए पत्थर, जिन पर की बच्चों ने चित्रकारी
दरअसल स्कूल कैम्पस में कुछ जगह ठीक नहीं थी। प्रबंधन ने उसे समतल करवाया। इसी जगह बड़े चट्टान नुमा पत्थर रखे थे। उन्हें दूर दूर कलर करने के बाद रखा गया। आज इन्हीं पत्थरों पर बच्चों को चित्रकारी का टास्क दिया गया था। जिसने भी यह चित्र देखे वाओ कहता नजर आया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें