भोपाल। भाजपा ने कहा हैं कि कोर कमेटी ही नगरीय चुनाव के प्रत्याशियों का चयन करेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में कोर कमेटी के जिला संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जिनके नेतृत्व में कमेटी अपना काम करेगी। इस क्रम में शिवपुरी जिले की कोर कमेटी का जिला संयोजक केशव भदौरिया को नियुक्त किया गया है। जिनके संयोजकत्व में यह समिति कार्य करेगी।
जिला प्रभारी श्री अभय चौधरी मुरैना,
श्री अरूण चतुर्वेदी, श्री नीरज मनोरिया सह प्रभारी ग्वालियर ग्रा., श्योपुर श्री राधेश्याम पारिख, श्री केशव भदौरिया शिवपुरी, गुना श्री संजीव कांकर, अशोकनगर श्री दीपक सिंह भदौरिया, श्री आशीष दुबे टीकमगढ, श्री सुरेन्द्र शर्मा श्री मुन्ना सिंह भदौरिया निवाड़ी, छतरपुर
श्री अवधेश नायक, दमोह श्री अभिलाष पाण्डे, श्री उमेश शुक्ला पन्ना, रीवा श्री शशांक श्रीवास्तव, सतना श्री अभयप्रताप सिंह यादव, सीधी श्री राजेश पाण्डेय, सिंगरोली श्री विनोद यादव, शहडोल श्री पीताम्बर टोपनानी, अनूपपुर डॉ. राजेश मिश्रा, उमरिया श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, जबलपुर नगर श्री वीरेन्द्र गुप्ता, जबलपुर ग्रामीण
श्री अरूण द्विवेदी, कटनी संजय साहू, डिण्डोरी गिरीश दिवेदी, मण्डला प्रभात साहू, बालाघाट जाहर सिंह, सिवनी सतानंद गौतम, नरसिंहपुर श्रीमती अमिता चचरा, छिन्दवाडा श्री संतोष पारिख, नर्मदापुरम श्री राकेश जादौन, हरदा
श्री विकास विरानी, बैतूल श्री सुजीत जैन, भोपाल नगर श्री महेन्द्र सिंह यादव, भोपाल ग्रामीण श्रीअलकेश आर्य, रायसेन श्री सुधीर अग्रवाल, विदिशा श्रीमती लता वानखेड़े, सीहोर श्री बहादुर मुकाती, राजगढ श्री वीरेन्द्र सिंह राणा, इन्दौर नगर डॉ. तेज बहादुर सिंह, इन्दौर ग्रामीण श्री रघुनाथ सिंह भाटी, सुदर्शन गुप्ता खण्डवा,
खण्डवा श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री इकबाल सिंह गांधी
बुरहानपुर, खरगौन श्री सुरेश आर्य, बडवानी श्री राघवेन्द्र गौतम, अलीराजपुर श्री जयदीप पटेल,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें