शिवपुरी। टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन चैंप्स अकैडमी में टी-शर्ट प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन डॉ अक्षय निगम डीन मेडिकल कॉलेज एवं डॉ के.वी वर्मा मेडिकल सुपरीटेंडेंट के आतिथ्य में संपन्न हुआ। टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन के जानेमाने कोच निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में जो मुख्य विषय शामिल किए गए थे उनमें
# *टीशर्ट का अनावरण
# *10 साल के बच्चों का मैच
# *वन स्टूडेंट, वन वृक्षारोपण
# *कोरोना से बचाव
जेसे अहम बिंदुओं को शामिल करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम तस्मय भार्गव एवं आकृति ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।उसके पश्चात अर्णव जैन एवं सानिध्य गुप्ता के बीच एक शो मैच खेला गया।अतिथियों ने शिविर में सभी खिलाड़ियों का उत्साह एवं अनुशासन देखकर सभी बच्चों की तारीफ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी कि आप सभी को एक दिन अपने देश का नाम रोशन करना है।
वन स्टूडेंट, वन ट्री
उसके बाद इस अकादमी के पिछले वर्षों से निर्धारित किए गए लक्ष्य एक खिलाड़ी एक पौधा के अंतर्गत अतिथियों द्वारा एक पौधा एक खिलाड़ी को समर्पित किया। उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी प्रियाशी, श्रेयासी, जया, आकृति, आर्या, ईशान्य, वसुधा, तारिशा, गार्गी, अविशी, आस्था द्वारा ली गई। अंत में अकादमी के प्रत्येक सदस्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
एक छात्रा एक पौधा: अविशी जैन अपने घर पर पौधा रोपण करते हुए।
एक छात्र एक पौधा, गर्वित झा अपने घर पर पौधा रोपण करते हुए।
एक छात्र एक पौधा, गर्वित झा अपने घर पर पौधा रोपण करते हुए।
एक छात्रा एक पौधा, श्रीयशी राजावत पने घर पर पौधा रोपण करते हुए।एक छात्रा एक पौधा, आकृति अपने घर पर पौधा रोपण करते हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें