खनियाधाना। कारगिल युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। खनियाधाना क्षेत्र के बामोर कला निवासी पूर्व सैनिक बृजमोहन शर्मा जो जिला पंचायत चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे थे, पिछले 3 दिन से अपने घर से लापता थे परिवारजनों को कहना है कि एक आवश्यक काम से भोपाल गए थे भोपाल से लौटते ही मृतक के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा बामोरकलां थाने को दी गई पुलिस ने जब छानबीन की तो एक अज्ञात लाश रिजोदि गांव के पास कांटा खौ के जंगल में मिली, पहचान करने के लिए जब लोगों को बुलाया गया तब ज्ञात हुआ कि मृतक पूर्व सैनिक ही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की हत्या कर जलाने का प्रयास किया गया फिर एक बड़े पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया गया। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, पुलिस बल तैनात किया गया हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस छानबीन में जुट गई है। बामोर कला पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें