शिवपुरी। श्योपुर। शिवपुरी जिले की शान श्योपुर पदस्थ जेलर 4 बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बीएस मौर्य को अब जेलर के साथ-साथ डाक्टर कहकर पुकारना होगा। दरअसल उन्हें दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में डीलिट की उपाधि प्रदान की गई है। इस दौरान जेलर मौर्य की पत्नी माया मौर्य मोजूद थीं जिनके साथ जेलर डॉक्टर मौर्य ने
इसलिए मिली है उपाधि
यह उपाधि उन्हें जेल विभाग में शासकीय सेवा के दौरान बंदियों के हक में किए गए कार्य और उनके उत्थान के कार्यों के लिए, समाज सेवा, पोलियो ड्राप्स सेवा, कोरोना सहित अनेक प्रकल्प चलाए जिसके चलते वे लगातार सम्मानित होते आ रहे हैं। ये ही वजह है कि चार सौ संस्थाओं द्वारा पिछले 20 वर्षों में जेलर डॉक्टर मौर्य सम्मानित किए जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें