शिवपुरी, 14 जून 2022/ मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विभाग में स्थापना दिवस मनाया गया। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज में कैंसर विभाग की स्थापना का एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ.अक्षय निगम मेडिकल सुप्रीटेडेंट डॉ.के.बी.वर्मा तथा कैंसर रोग विभागाध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र सचान, पैरामेडिकल नर्सिंग तथा अन्य समस्त स्टॉफ उपस्थित था।डॉ. धीरेंद्र सचान ने बताया कि एक वर्ष में 2200 से अधिक ओपीडी एवं 500 से अधिक मरीजों को भर्ती कर उपचार किया गया जिसमें 400 से अधिक मरीजों को कीमोथैरेपी दी गई एवं यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग में पिंक कैंसर अभियान के अंतर्गत महिलाओं में बच्चेदानी के कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं मुख के कैंसर की जाँच एवं उपचार किया जा रहा है एवं विभाग में ब्रेस्ट कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर का स्क्रीनिंग प्रोग्राम स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग एवं सर्जरी रोग विभाग के सहयोग से सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। यदि सही समय पर कैंसर को पकड़ लिया जाए तो उपचार के द्वारा कैंसर का पूर्णतः इलाज संभव है।
उन्होंने बताया कि शिवपुरी निवासी 60 वर्षीय एक महिला ने पेट दर्द एवं सूजन के लिए 9 माह पहले दिखाया जिसकी जाँच में अण्डाशय के कैंसर की पुष्टि हुई माला देवी की कीमोथैरेपी शुरू की गई एवं अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इसी प्रकार 5 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी एवं कीमोथेरेपी शुरू की गई है, जिसके लिए पहले इंदौर, ग्वालियर, भोपाल जाना पड़ता था। अब यह सुविधा शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। यह महिलाएं भी अब पूर्णतः स्वस्थ हैं।
अधिष्ठाता डॉ. अक्षय निगम ने इस अवसर पर बताया कि सिकाई की मशीन लाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके आने के बाद कैंसर मरीजों का पूर्णतः इलाज शिवपुरी में ही संभव हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें