लहार। भिंड के लहार से कांग्रेस की एक महिला पार्षद प्रत्याशी लापता हो गई है। रात को किसी से वीडियो कॉल पर बात करते देख उसके पति ने फटकार लगा दी थी, फिर दोनों सो गए सुबह जब पति की नींद खुली तो पत्नी लापता थी। पति ने तलाश की, नहीं मिली, तो अब रपट लिखवाई हैं। उसका कहना है की वह उसी के साथ चली गई जिससे वह बात कर रही थी। बता दें की लहार नगर पालिका से उक्त महिला कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी है। जो रविवार को अपनी ससुराल से गायब हो गई। उसके पति ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी पत्नी कांग्रेस से वार्ड पार्षद की उम्मीदवार है। वो रात को किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इस पर उसे डांटा था। सुबह वो घर से लापता हो गई फरियादी पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। इस मामले को लेकर लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया की वार्ड क्रमांक 11 की कांग्रेस प्रत्याशी अपनी ससुराल मढ़यापुरा से गायब हो गई है। उसके पति ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी पत्नी रात को किसी से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही थी तो मैंने उसे डांटा था। सुबह जब मैं जागा तो वो गायब मिली। मुझे शक है कि जिस युवक से पत्नी बातचीत कर रही थी उसी के साथ चली गई है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। इधर कांग्रेस प्रत्याशी के भागने से अन्य कांग्रेसियों में खलबली मच गई और आज सभी प्रचार छोड़कर उसी महिला की स्टोरी कह सुन रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें