
धमाका अजब गजब: सिद्धू मूसे वाले के जन्मदिन पर गौरव ने कार पर लगाया मूसे द पोस्टर, निकल पड़े सड़कों पर
शिवपुरी। कलाकार कोई भी हो उसके फैन उन पर मर मिटने के लिए तैयार रहते हैं। किसी कारणवश कलाकर दुनिया छोड़ भी दें तब भी लोगों के दिल में उनके लिए प्यार कम नहीं होता। बीते रोज नगर के युवा गौरव विरमानी ने मूसे वाले का जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया। एक बड़ा पोस्टर लेकर अपनी कार पर जड़ा फिर निकल पड़े नगर की सड़कों पर।मूसे वाला अमर रहे का ख्याल मन में लेकर गौरव कुछ घंटों तक नगर में घूमे तो लोगों की नजर बन गए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें