जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनिंग ले रहे मास्टर ट्रेनर से सवाल पूछे, जिसका कई मास्टर ट्रेनर ने उत्साह से जवाब भी दिया। सही जवाब देने वालों को उन्होंने प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहा कि जितनी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, अन्य अमले को उसी प्रकार से सटीक जानकारी दे पाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी ने प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में बताया और कहा कि आप यदि प्रशिक्षण को गंभीरता से नहीं लेंगे तो अन्य अमले को सही जानकारी नहीं दे पाएंगे। निर्वाचन महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इसमें गलती नहीं होना चाहिए। इसलिए सभी बारीकियों को समझे और प्रश्न पूछें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें