विद्युत लोको शेड इटारसी में बनाया निसर्ग ऐप, वृक्षारोपण का फोटो अपलोड कर प्राप्त कर सकते हैं प्रशस्ति पत्र
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल ने वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करने "निसर्ग" एप तैयार कर लिया हैं। बता दें कि मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में भोपाल मण्डल रेल प्रशासन नित नए नवाचार कर रहा है। इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मण्डल के रेल कर्मियों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के प्रति जागरूकता लाने हेतु विद्युत लोको शेड इटारसी द्वारा "निसर्ग" ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप की सहायता से मण्डल के सभी कर्मचारी उनके द्वारा किये गए वृक्षारोपण की फोटो सर्वर पर अपलोड करके अपना डिजीटल प्रशस्ति पत्र "निसर्ग" ऐप के माध्यम से डाउन लोड कर सकेंगे। इस ऐप में भोपाल मंडल के लगभग 15,000 कर्मचारियों का विवरण फीड किया गया है ताकि कर्मचारी इस एप का उपयोग कर सकें। अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा किए गए वृक्षारोपण की जानकारी संबंधित विभाग के शाखा अधिकारी इस एप्प के माध्यम प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि विदित है कि पेड़ पौधे हमारे लिए प्रकृति का दिया हुआ एक उपहार हैं। कोविड काल में कोरोना वायरस नें जब हम सभी की सांसों और प्राणों पर हमला किया तब अस्पताल में मिलने वाली कृत्रिम ऑक्सीजन खरीदने की आवश्यकता पड़ गई थी और हमें प्रकृति से मिलने वाली ऑक्सीजन की कीमत का पता चला।
इसी प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मण्डल द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी कर्मचारी कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं, जिससे ऑक्सीजन की कमी ना रहे और आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति की तरफ से मुफ्त में मिलने वाली जीवन रक्षक ऑक्सीजन मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें