दिल्ली। भारत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25-26, जून 1975 की रात 47 साल पहले भारत में आपातकाल लगाया था। भाजपा नेता इसे काला दिन मानते हैं और जब द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपातकाल को काला दिन बताया तो कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तिलमिला गए। सिंह ने सिंधिया की दो फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “चाटुकारिता की कोई सीमा नहीं होती ! उनसे कभी उम्मीद नहीं की थी। सत्ता का लालच क्या क्या न कराए।” इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने जिन फोटो को शेयर किया, उसमें से एक तब की हैं जब सिंधिया कांग्रेस में थे और भाजपा द्वारा काला दिवस मनाने पर आक्रोश व्यक्त किया था। जबकि दूसरी फोटो में सिंधिया का वो स्क्रीनशॉट है जिसमें वह आपातकाल को काला दिन बता रहे हैं।’ बता दें कि द ग्रेट सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “25 जून 1975, आज ही के दिन हमारे गौरवशाली लोकतंत्र की हत्या कर तत्कालीन सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी, जो भारतीय इतिहास का सबसे काला दिन था। इसके विरोध में उठी हर आवाज को मेरा सादर नमन।”
लोग बोले इसमें क्या नई बात
इस मामले को लेकर लोगों ने कहा कि उसमें कौन सी नई बात हैं। नेता जिस पार्टी में हो उसी के अनुरूप बयानबाजी करते हैं। पहले भी ऐसा होता रहा हैं। सिंधिया ने कुछ गलत नहीं किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें